वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
दुनिया भर में कोरोनावायरस से बचने के उपाय लोग करने की सलाह दे रहे हैं और स्वयं बचने का प्रयास भी कर रहे हैं उसी कड़ी में जनपद मिर्जापुर में आगामी 24,25 की रात्रि नवरात्रि के अवसर पर विंध्याचल धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भीड़ की संख्या को लेकर लोगों में सवाल उठने लगे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भीड़भाड़ के इलाका में ना जाने की सलाह भारत सरकार के द्वारा निरंतर प्रेषित किया जा रहा है। सावधानियां बरतने के तमाम उपाय सुझाए जा रहे हैं ,तो वही इस बात का भी कयास लगाया जा रहा है कि आगामी नवरात्र के वक्त विंध्याचल में श्रद्धालुओं की भीड़ पर इसका क्या असर होगा ?लोग सशंकित भी हैं और आशान्वित भी हैं ।जहां 9 दिन चलने वाले इस मेले में लोगों का व्यवसाय फलता फूलता है तो वही समूचे विश्व में तमाम व्यवसाय कोरोनावायरस से प्रभावित हुआ है तो क्या विंध्याचल में श्रद्धालुओं के आवक में परिवर्तनों से व्यवसाय भी प्रभावित होगा? आम जनमानस में यह तेजी से सवाल सुनने को मिल रहा है ।जानकारों की माने तो दूर दराज से आए श्रद्धालुओं के रूप में भीड़ जनपद वासियों के स्वास्थ्य,पर कितना असर डालेगा लेकिन एक बात तो तय है कि जहां दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 50 व्यक्तियों से ज्यादा एकत्रित होने वाले समस्त कार्यक्रमों को ना होने का फरमान जारी किया है ऐसे में लाखों लोगों की आमद को जनपद मिर्जापुर की प्रशासन कैसे संक्रमण मुक्त रख पाएगी ।जिला प्रशासन के ऊपर भी बड़ी चुनौती है ।इस मेले को संचार रोग से मुक्त संचालित कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी ।यहां तक कि मेले में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत बड़ी चिंता देखी जा रही है।
कोरोना वायरस मुक्त मेला संचालित कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5