कोरोनावायरस के संक्रमण के खिलाफ युद्ध में योद्धाओं ने कसी कमर-Mirzapur

139

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
कोरोना वायरस के संक्रमण की त्रासदी से समूचा विश्व संघर्षरत है ।सरकारें अपने देश की सुरक्षा और आम जनमानस के जान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन आपदा इस कदर है की समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों को भी ऐसी त्रासदी के वक्त अपने समाजसेवी होने की जिम्मेदारी निभाने आगे आना पड़ेगा उसी क्रम में जनपद मिर्जापुर में इसकी शुरुआत मड़िहान निवासी व मड़िहान मालवीय के रूप में प्रसिद्ध, भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व समाजसेवी जगदीश सिंह पटेल ने जनपद मिर्जापुर में अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए जिलाधिकारी को लिखे पत्र में प्रस्ताव दिया है कि अंतरराष्ट्रीय कोरोना के महामारी से जूझ रहे देश, प्रदेश और जिला में समस्या निस्तारण हेतु अपना नैतिक दायित्व समझते हुए मड़िहान हॉस्पिटल और पचोखरा स्वास्थ्य केंद्र के मध्य स्थित ओम साईं विंध्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी तिसुही मड़िहान को कोरोना वायरस से संक्रमित संभावित मरीजों या कोरोनावायरस से संबंधित उपचार हेतु आइसोलेशन वार्ड ,आदि की सुविधा के रूप में उपलब्ध कराने के लिए समूचा परिसर विद्युत पानी आदि तमाम सुविधाओं सहित प्रस्तावित किया है। साथ ही साथ मड़िहान हॉस्पिटल और मड़िहान तहसील के मध्य स्थित विंध्य पॉलिटेक्निक एंड इंजीनियरिंग कॉलेज देवरी मड़िहान मिर्जापुर को भी आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपलब्ध कराने के लिए संपूर्ण परिसर को विद्युत पानी एवं अन्य सुविधाओं के साथ दिए जाने हेतु जिलाधिकारी मिर्जापुर को पत्र प्रेषित किया है। जगदीश सिंह पटेल के द्वारा लिए गए इस निर्णय से जनपद के लोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे जंग से जीतने का पहला लक्षण बताया है । लोगों ने उम्मीद जताया कि जनपद में तमाम संभ्रांत व बड़े समाजसेवियों की उपस्थिति के चलते हम सब निश्चय ही इस युद्ध में विजई होंगे । साथ ही जगदीश सिंह पटेल ने जनपद वासियों के प्रत्येक नागरिकों से अपील किया है कि वह अपने घरों में ही रहें सुरक्षित रहें सामाजिक दूरी का पूरा पूरा पालन करें जहां तक संभव हो डब्ल्यूएचओ के द्वारा समस्त निर्देशों का अक्षर से पालन करें उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार इस विषम परिस्थिति में हर जनपद वासियों के साथ है ।किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी दी जाएगी ।इस महान त्रासदी के खिलाफ हम सब एकजुट होकर दृढ़ निश्चय के साथ खड़े रहेंगे ,और नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए सुझाव पर पालन करेंगे तो हम लोग इन 21 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण की साइकिल को तोड़ देने में अवश्य सफल होंगे। थोड़ी बहुत दिनचर्या बदल जाने से यदि हम ,हमारा परिवार, हमारा समाज ,हमारा देश सुरक्षित रहता है तो इसको सहर्ष स्वीकार करना चाहिए और इसकी गंभीरता को समझते हुए हमें अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है।