मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के रहने वाली 51 वर्षीय मीना देवी के पुत्र दिलीप अग्रहरी ने बताया कि उसकी मां कैंसर से पीड़ित हैं पिछले 2 दिनों से उसकी हालत गंभीर होती जा रही है। लाक डाउन के चलते कोई भी गाड़ी बनारस अस्पताल तक ले जाने की सहमति नहीं दे पा रहा है ,जिसके चलते महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर वाराणसी मरीज के न पहुंचने की दशा में मरीज व परिजन बहुत परेशान है ।कई बार 112 ,108 ,102 पर फोन करके सहायता मांगी गई परंतु अभी तक सहायता नहीं मिल पाने से परिजन अपने आपको काफी संकट में महसूस कर रहे हैं ।जिला प्रशासन से मांग किया है कि उनको तत्काल एंबुलेंस मुहैया कराई जाए जिससे वाराणसी कैंसर सेंटर में चल रहे इलाज रेगुलर करते हुए फौरी तौर पर राहत मिले वरना अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
साधन के अभाव में कैंसर से पीड़ित महिला की हालत नाजुक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5