नरायनपुर(मिर्जापुर)सनबीम स्कूल नरायनपुर ने पहली बार ऑनलाइन क्लास शुरू करने का फैसला किया है। यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लाक डाउन के बाद विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चे घर पर बैठकर पढ़ाई भी कर सकेंगे और करोना जैसे घातक बीमारी के संक्रमण से अपने आप को सुरक्षित कर पाएंगे ।विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक सिंह व अभिनव सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस बात की सूचना दी और उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि इस कार्य में वे अपने बच्चों का सहयोग करें। हो सकता है शुरू के दो-चार दिन कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़े परंतु जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। साथ ही उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से अनुरोध किया कि देश इस समय कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है ।एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सरकार द्वारा लागू लाक डाउन का पालन करें ।सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करें। इस महामारी के कारण बच्चों के साथ रहने का जो मौका मिला है उस वक्त का उपयोग बचपन के दिनों की याद को ताजा करते हुए बच्चों के साथ शेयर करें। उनके साथ खेलें और अपनी परंपरा एवं संस्कृति के विषय में उन्हें बताएं। अभिषेक सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों, कोऑर्डिनेटर व प्रधानाचार्य का आभार प्रकट किया जिन्होंने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर इस कार्य में अपना सहयोग देने का फैसला किया। एक अप्रैल दिन बुधवार से यह क्लास सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चलेगी।
लाक डाउन के मद्देनजर सनबीम स्कूल नरायनपुर में शुरू किया गया ऑनलाइन क्लास
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5