समाचारमिर्जापुर पुलिस मजदूरों को करा रही है भोजन

मिर्जापुर पुलिस मजदूरों को करा रही है भोजन

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना को0 कटरा क्षेत्रान्तर्गत अनगढ़ रोड पर बिहार के 100 दैनिक मजदूरो को भोजन के पैकेट का किया गया वितरण—*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन के दृष्टिगत निराश्रित, गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्गों के लोगों को भूखा न रहना पड़े इसके लिए जनपद में चलाये जा रहे पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खाद्य सामाग्री, भोजन व लंच पैकेट, दवा, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोगी वस्तुएं इत्यादि का वितरण किया जा रहा है पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक व थाना को0 कटरा क्षेत्र के आनन्द कुमार (भोला गार्डन को0 कटरा), की सहभागिता से आज दिनांक 31.03.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना को0 कटरा क्षेत्रान्तर्गत अनगढ़ रोड पर बिहार के रहने वाले 100 दैनिक मजदूर जो यही रहकर मजदूरी करते है को भोजन का पैकेट वितरित किया गया एवं उनके समक्ष आ रही परेशानियों को दूर करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए एवं उन्हे संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया गया ।
उक्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी को0 कटरा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं