वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए केंद्र की सरकारें राज्य की सरकारें हरसंभव कोशिश कर रही है ,तो वहीं राज्य कर्मचारियों ने भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी और सामाजिक जिम्मेदारी लेते हुए मिर्जापुर के परिवहन विभाग के अधिकारियों के फैसला से जनपद गौरवान्वित हुआ है। संभागीय परिवहन कार्यालय मिर्जापुर के अधिकारी रविकांत शुक्ला एआरटीओ मिर्जापुर ने बताया कि मार्च के महीने के वेतन में से 1 दिन का वेतन समूचे कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने का निर्णय लिया है ।इसके साथ ही जिला में आवश्यक राशन सामग्री को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है ।एआरटीओ रवि कांत शुक्ला ने जिले के सभी निवासियों को लाक डाउन का पालन करने का अनुरोध करते हुए अपने घरों में ही रहने का भी अनुरोध किया है ।विभाग के समस्त कर्मचारियों के इस निर्णय से जनपद वासियों में एक बेहतर संदेश प्रसारित हुआ है ।जनपद वासियों को विभाग के अधिकारियों के द्वारा लिए गए निर्णय से ऐसा आभास हो रहा है कि मानो यह अधिकारी जनपद वासियों के बेहतर शुभचिंतक के रूप में इस आपदा में सामने आए हैं ,और वेतन देने के पीछे सिर्फ और सिर्फ एक ही मकसद है कि समूचे मिर्जापुर जनपद वासी सुरक्षित रहें और आपदा की घड़ी में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी इस बात का भी संकेत अधिकारियों के द्वारा दिया गया है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के निर्णय से जनपद वासी गौरवान्वित, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5