समाचार*गरीबों की हर संभव करें मदद* - अनमोल सिंह

*गरीबों की हर संभव करें मदद* – अनमोल सिंह

कैलहट(मिर्जापुर)
रामललित सिंह पी. जी. कालेज कैलहट के प्रबन्धक अनमोल सिंह ने कोरोना महामारी से परेशान और भूखे प्यासे लोगों की मदद करने के लिए अपने महाविद्यालय ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षको एवं कर्मचारियों के साथ साथ सभी नागरिकों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए अपने-अपने घरों से बाहर ना निकले।लॉक डाउन में दिये गए भारत सरकार के निर्देशो का पालन करें। आस पास के लोगों से कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रहें।जरूरत मंदो की हर सम्भव सहायता करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं