समाचार*सब्जी मंडी में पुलिस व आढ़तियों में तीखी नोकझोक-MIRZAPUR

*सब्जी मंडी में पुलिस व आढ़तियों में तीखी नोकझोक-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA-

*पुलिस ने भांजी लाठियां*

इमिलियाचट्टी(मीरजापुर) स्थानीय राजकीय नवीन सब्जी मंडी में शुक्रवार की सुबह आढ़तियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये लगी पुलिस में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने को लेकर जमकर कहा सुनी औऱ तीखी नोकझोक हुई इसके बाद थाने से पहुंचे पुलिस एवं पीएसी के जवानों के पहुचते ही मंडी में सन्नाटा छा गया। लोग वहा से भाग खड़े हुये। इसके बाद पुलिस ने नोकझोक करने वाले तीन सगे भाईयो मे से दो को हिरासत मे ले लिया। जिनको बाद मे पुलिस ने छोड़ दिया जो नगर मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।
जानकारी के अनुसार मंडी में अचानक बढ़ती भीड़ ने सोसल डिस्टेंस को तोड़ने लगी तो वहाँ तैनात सिपाहियों ने क्रेता विक्रेता को समझाना शुरू किया लेकिन कुछ आढ़तियों ने पुलिस को ही निशाने पर लेकर बहसबाजी शुरू कर दी
जिससे वहां तैनात सिपाहियों एव आढ़तियों में नोकझोक होने लगी अनियंत्रित स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल मंड़ी पहुंची और बलप्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं