समाचारकिसानों के मुआवजा के प्रकरण पर अनुप्रिया के पत्र को मुख्यमंत्री ने...

किसानों के मुआवजा के प्रकरण पर अनुप्रिया के पत्र को मुख्यमंत्री ने लिया गंभीरता से

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
आपदा पीड़ित किसानों को मुआवजा के लिए अनुप्रिया पटेल के पत्र का मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान
-अपर मुख्य सचिव राजस्व ने पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा राशि वितरित करने का दिया निर्देश
मीरजापुर, 9 अप्रैल
पिछले दिनों पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश में आई भारी बारिश एवं ओलावृष्टि की वजह से मीरजापुर के किसानों की क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा देने में लापरवाही से संबंधित पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा भेजे गए पत्र को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। अनुप्रिया पटेल ने इस मामले में 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर मुवाअजा वितरण की माँग की थीं। श्रीमती पटेल के माँग को संज्ञान में लेते हुए सीएम कार्यालय ने 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन को पीड़ित किसानों को मुआवजा वितरित करने का आदेश दिया है।
ये है मामला:
भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों ने इस महीने 3 अप्रैल को जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल को एक पत्र लिखा और पत्र के जरिए किसान यूनियन ने श्रीमती पटेल को सूचित किया कि पिछले दिनों जनपद में आई आपदा से किसानों की फसल की भारी क्षति हुई, लेकिन इसके सापेक्ष सभी किसानों को राहत राशि आज तक नहीं दी गई।
इस पत्र का संज्ञान लेते हुए अनुप्रिया पटेल ने पहले 3 अप्रैल को संबंधित जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा देने का निर्देश दिया। फिर श्रीमती पटेल ने 7 अप्रैल को इस बाबत माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भेजा और माननीय मुख्यमंत्री जी से शिकायत की कि विगत मार्च माह में जनपद मीरजापुर में भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे भारी जनहानि के साथ फसलों को भी भारी क्षति पहुंची है। इस संदर्भ में पूरे जनपद से किसानों द्वारा तथा किसान यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा हमारे संसदीय कार्यालय पर संपर्क कर मुआवजे हेतु मदद की अपेक्षा की जा रही है। श्रीमती पटेल ने अपने पत्र में लिखा, “मीरजापुर को ओलावृष्टि पीड़ित किसानों में मुआवजा वितरण हेतु शासन द्वारा वांछित तथा पर्याप्त धनराशि (73 करोड़ रुपए) राहत के मद में निर्गत कर दी गई है, लेकिन अधिकांश ओलावृष्टि पीड़ित किसानों में मुआवजा वितरण का कार्य अभी तक नहीं हो पाया है, जिससे किसानों में भारी क्षोभ व्याप्त है।” श्रीमती पटेल ने माननीय मुख्यमंत्री से राष्ट्र संकट के इस समय ओलावृष्टि पीड़ित किसानों में राहत वितरण का कार्य कराने की कृपा करने का अनुरोध किया।
अपर मुख्य सचिव राजस्व ने ने 8 अप्रैल को पुनः ५६ करोड़ निर्गत करते हुए जिलाधिकारी को दिया निर्देश:
श्रीमती पटेल की शिकायत के महज 24 घंटे के अंदर 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार को पत्र लिखा और तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। तत्पश्चात अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार जी ने 8 अप्रैल को ही मीरजापुर के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि मीरजापुर में ओलावृष्टि से हुई फसल की क्षति मामले में पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा राशि वितरित की जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं