मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
आज दिनांक 12 .04.2020 को समय करीब प्रातः 07-08 बजे के मध्य सुनीता पत्नी रामचंद्र उम्र करीब-35 वर्ष निवासी पटेहरा खुर्द थाना मड़िहान की अपने पति से विवाद के पश्चात फांसी के फंदे से लटककर मृत्यु हो गई है ससुराली जन मायके वालों को सूचना देने के पश्चात बिना उनका इंतजार किए शव को दाह संस्कार हेतु ले गए थे, पुलिस को सूचना होने पर शव को कब्जे में ले लिया गया है, पति पत्नी गांव में ही अपने परिजनों से अलग रह रहे थे मृतका के तीन लड़कियां खुश्बू, आचल, ज्योति व एक लड़का शनी है, जिनकी उम्र 9 वर्ष से4 वर्ष के मध्य है मायके वाले थाना क्षेत्र घोरावल सोनभद्र के हैं मौके पर आ गए हैं,परिजन शादी 18 वर्ष पूर्व होना बता रहे है, अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
होम समाचार