Virendra Gupta 94 53 82 1310
*
जमालपुर(मिर्जापुर)
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन में बंद चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रो पर नामांकित नौनिहालों के लिए बुधवार को पोषाहार वितरण का शुरुआत सीडीपीओ रवीन्द्रनाथ सिंह के देखरेख में मठना, खेमईबरी, सहेवा, गोरखपुर, चन्दैनी सहित 81आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषाहार का वितरण किया गया। सीडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में कुल 315 केन्द्र हैं जिसमें बचे शेष केन्द्रो पर 25 अप्रैल तक डोर टू डोर पोषाहार का वितरण किया जाएगा।इस दौरान सुधा सिंह,अंजू विश्वकर्मा, पुष्पा देवी, किरन सिंह,नीलम,ममता पटेल आदि मौजूद रहीं ।