समाचारव्यापार मंडल द्वारा पत्रकारों पर किया गया पुष्प वर्षा, मिर्जापुर

व्यापार मंडल द्वारा पत्रकारों पर किया गया पुष्प वर्षा, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310

*व्यापार मण्डल द्वारा सफाई कर्मियों व पत्रकारों पर किया गया पुष्पवर्षा*

चुनार(मिर्जापुर)नगर में कोरोना महामारी के चलते सफाई कर्मी व पत्रकार दिन-रात ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।इस महायुद्ध में सफाईकर्मियों के साथ पत्रकार भी अपना योगदान दे रहे हैं इसी के चलते बुधवार को रस्तोगी चौराहा पर सफाई कर्मियों व पत्रकारों को व्यापार मंडल द्वारा पुष्प वर्षा कर,अंग वस्त्र व सेनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया। दिन रात ड्यूटी पर लगे सफाई कर्मियों को चुनार नगर के प्रत्येक मोहल्ले में व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन राईन के नेतृत्व में सभी सफाई कर्मियों व पत्रकारों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान संजय साहू ,ब्रजनंदन कुशवाह, प्रदीप रस्तोगी, रमेश साहू ,अंशु अग्रवाल, पारस सेठ, अवध सेठ, करतार, सुनील गुप्ता,मिथिलेश कुमार, फारुख आदि उपस्थित रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं