समाचारपूर्व महापौर के बड़े पिता का निधन

पूर्व महापौर के बड़े पिता का निधन

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर

*पूर्व महापौर वाराणसी कौशलेन्द्र सिंह के बड़े पिता का निधन*

सीखड़,मिर्जापुर।
सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार एवं पूर्व महापौर वाराणसी कौशलेंद्र सिंह के बड़े पिता डॉ मनीराम सिंह 85 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद शनिवार रात 1 बजे निधन हो गया। उन्होंने अपने निज निवास मंगरहा में अंतिम सास ली । उनके निधन से पूरा परिवार शोकाकुल हो गया। उनका अंतिम संस्कार मेड़िया घाट पर किया गया मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र डॉ विंध्य बहादुर सिंह काशी ने दिया ।डा मनीराम अपने पीछे भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं