समाचारजरूरतमंदों को पुलिस बांट रही है खाद्य सामग्री, मिर्जापुर

जरूरतमंदों को पुलिस बांट रही है खाद्य सामग्री, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 9453 821310 मिर्जापुर

*अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक मीरजापुर के तहत पुलिस द्वारा किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण —*
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.05.2020 को जनपद विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल द्वारा असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो के कुल 587 परिवार के करीब 2348 व्यक्तियों को खाने पीने की समाग्रियां कुल-1150 फूड पैकेट, 271 किग्रा गेंहू/आटा, 291 किग्रा चावल, 02 किग्रा दाल, 16 किग्रा आलू व 04 किग्रा नमक वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है इस प्रकार उक्त बैंक के गठन से अबतक 60407 परिवार के 602103 लोगो को 138675 फूड पैकेट, 26969 किग्रा गेहू/आटा, 39011 किग्रा चावल, 4830 किग्रा दाल, 14743 किग्रा आलू, 52 किग्रा चीनी, 1268 लीटर तेल, 2272 किग्रा नमक तथा अन्य फल व सब्जी 4009 किग्रा वितरित किया जा चुका है जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है, जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं