चंदौली में जांच के बाद कोरोना संक्रमित निकला युवक
मिर्जापुर।जमालपुर थाना क्षेत्र के जफरपुरा गांव का युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया। युवक 12 मई को ट्रक से चन्दौली पहुंचा था।स्वास्थ्य विभाग ने 13 मई को युवक का सैम्पल लेकर उसे घर भेजा दिया था।लेकिन जब शनिवार को रिपोर्ट पाजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। युवक को आज विंध्याचल आइसोलेशन में भर्ती किया जायेगा।