वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
*अवैध टिकटों की बिक्री करने वाले को आरपीएफ ने उपकरण के साथ किया गिरफ्तार*
मिर्जापुर।नगर के शुक्लहा स्थित दुकान संचालक को गुरुवार को फर्जी टिकट बनाने के आरोप में आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जनपद के तमाम लोगों ने आरपीएफ से अपेक्षा किया है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां इस तरीके से टिकट बनाने का काम किया जा रहा है। आरपीएफ की नजर ऐसे लोगों पर भी पड़े स्थानीय लोगों का यही मानना है। कुछ लोग तो निर्धारित शुल्क से कई गुना ज्यादा शुल्क टिकट बनाने में वसूली कर रहे हैं जिससे जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।तेजतर्रार व ईमानदार छवि के आरपीएफ अधिकारी से लोगों की अपेक्षाएं और भी बढ़ रही है।
रेल सुरक्षा बल मिर्जापुर को कुछ संदिग्ध पीएनआर मिले थे जिसके बाद उक्त पीएनआर की जांच में आरपीएफ मिर्जापुर द्वारा एक रेड किया गया जिसमे निरीक्षक रजनीश राय , उपनिरीक्षक अतुल कुमार यादव व स्टाफ के साथ नीलकमल होटल के बगल में स्थित दुकान मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली पर पहुंचे। रजनीश राय ने बताया कि वहां पर व्यक्तिगत आईडी पर अवैध रूप से E टिकटों के अवैध कारोबार करने वाले निवासी शुक्लहा कचहरी रोड मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली जिला मिर्जापुर को चेक करने पर E टिकट व्यक्तिगत यूजर id पर बनाते हुए पकड़ा गया।
आरोपी आईआरसीटीसी का एजेंट है जिसकी आड में वह अधिक लाभ कमाने की नीयत से व्यक्तिगत यूजर id पर टिकट बनाकर जरूरमंद को टिकट मूल्य से अधिक मूल्य लेकर बेचता था।
*बरामद पर्सनल यूजर id*
उक्त युवक से पूछताछ में कुल 05 व्यक्तिगत यूजर id की जानकारी मिली।
(1)मौके से कुल पूर्व यात्रा के07 ई टिकट जिनका मुल्य 13126.54 रुपया
(2) 17 ई प्रिन्टेड टिकट भविष्य की यात्रा के मिले जिनका कुल
मूल्य *29054.66रुपये* है।
– कुल ई टिकट का मूल्य-42181.20 रुपया
ई-टिकट बनाने में प्रयोग किए जाने वाले 01 कंप्यूटर 01 सीपीयू, 01 माउस , 03 मोबाइल, 1 डोंगल जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध रेसुब पोस्ट मिर्जापुर पर मु0अ0सं0 154/2020 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।