समाचारकोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष परमहंस आश्रम जगदानंद में नहीं होगा...

कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष परमहंस आश्रम जगदानंद में नहीं होगा भंडारा, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
परमहंस स्वामी परमानंद महाराज की पुण्यतिथि पर आश्रम नहीं आएंगे भक्त सर्वानंद महाराज
कछवा मिर्जापुर जिले के परमहंस आश्रम जगतानंद में गंगा दशहरा के अवसर पर परमहंस स्वामी परमानंद महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर आश्रम नहीं आएंगे भक्त यह बातें आश्रम के प्रमुख संत स्वामी सर्वानंद महाराज ने कहा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष परमहंस आश्रम जगदानंद में भंडारा का आयोजन नहीं किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन की अधिसूचना जारी है ,जिसके चलते परमहंस स्वामी परमानंद महाराज के पुण्यतिथि के अवसर पर आश्रम में मौजूद संत ही स्वामी के पुण्यतिथि मनाएंगे, और भाग लेंगे। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए संतों में प्रसाद वितरण किया जाएगा परमहंस स्वामी परमानंद के पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व में भंडारा का आयोजन किया जाता था जिसमें हजारों की संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करने के लिए आश्रम पहुंचते थे ,पर इस बार लाक डाउन जारी होने के चलते भक्तों को आश्रम में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

https://www.facebook.com/623831651445220/posts/847239729104410/?sfnsn=wiwspmo&extid=8VM7REU16HkGSFjJ&d=n&vh=e

 

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं