मिर्जापुर के नटवा तिराहे पर बना रेलवे पुल के नीचे लगा भीषण जाम

कल शाम से ही देर रात तक बारिश होने की वजह से रेलवे पुल के नीचे पानी लग जाने से दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया है। शास्त्री पुल के ऊपर व नटवा तिराहे के दोनों तरफ लंबी दूरी तक गाड़ियों का कतार देखा गया।। जब भी बारिश होती है तो इस क्षेत्र में पानी जमा हो जाता है जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है।