नामित सभासदों ने शपथ ग्रहण किया ,चुनार

मिर्जापुर।चुनार नगर पालिका परिषद में बुधवार को नामित सभासदों को मड़िहान एसडीएम ने शपथ ग्रहण कराया।इस दौरान पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद मौजूद रहे।शपथ ग्रहण करने वालों में बचाऊ लाल सेठ, श्यामधर चतुर्वेदी, अभिलाष राय व अन्य रहे।