समाचारभटौली पुल पर स्कूटी खड़ा कर पुल से गंगा नदी में कूदे...

भटौली पुल पर स्कूटी खड़ा कर पुल से गंगा नदी में कूदे युवक की तलाश जारी, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310 ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 23.06.2020 को प्रात: थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के चौकी गुरुसण्डी क्षेत्रांर्गत भटौली पुल पर स्कूटी सवार युवक अनुभव श्रीवास्तव उम्र-26 वर्ष निवासी विशालपुरी कालोनी रमईपट्टी थाना को0 शहर मीरजापुर, स्कूटी पूल पर खड़ा कर गंगा नदी में कूद गया, सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली देहात, चौकी प्रभारी गुरुसण्डी मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश किया जा रहा है,परिजन भी मौके पर मौजूद है, अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं