समाचारमंदिर के अंदर बिना जाए जलाभिषेक करने की सुविधा, मिर्जापुर

मंदिर के अंदर बिना जाए जलाभिषेक करने की सुविधा, मिर्जापुर

श्रावण माह का पहला सोमवार आज*

मिर्जापुर।श्रवण माह एक आज से आरंभ, पहला सोमवार आज, सुबह से ही शिवालयों में पूजा अर्चना और जलाभिषेक शुरू हो गया है।मंदिर व्यस्थापकों की ओर से सोसल डिस्टेंसिंग के लिए तैयारी भी की गई है।बरियाघाट पंचमुखी महादेव मंदिर में महादेव को लगभग 12 फिट की दुरी से जलाभिषेक के लिए पनारी की तरह व्यवस्था की गई है।भक्त बिना मंदिर में प्रवेश किये बाहर से ही जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर सकता है।मंदिरों को झालरों से सजाया गया है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं