करोना का तांडव चरम पर, वकील के घर के 8 लोग संक्रमित, MIRZAPUR

23

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,

कोरोना ने मचाया भीषण तांडव। मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के टटहाई रोड पर एक ही दिन में 12 पॉजीटिव मरीज पाए गए ।इसके पहले टटाहाई रोड निवासी वकील/पत्रकार जो कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे उनके परिवार में कुल संक्रमित 8 मरीज और पास के ही मोहल्ले में 2 मरीज संक्रमित होने की खबर आ रही है । वकील के घर में संक्रमित होने वालों में 3 बच्चे भी सम्मिलित है।