समाचारजल की समस्या का निदान ट्रस्ट के प्रयास से हो सका संभव,...

जल की समस्या का निदान ट्रस्ट के प्रयास से हो सका संभव, मिर्जापुर

जिला-मिर्जापुर तहसील मिर्जापुर के अंतर्गत आनेवाले ग्राम सभा बजटा के बहटाईन दीदी माता मंदिर में हैंडपम्प ( नल ) ना होने से ग्राम वासियों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता था, जिसकी माँग विगत कई वर्षो से ग्राम वासियों द्वारा की जा रही थी परंतु किसी प्रकार की सहायता ना मिलते देख जय चौरा माता फ़ाउंडेशन ट्रस्ट , बजटा ने इस कार्य को पूर्ण करने का जिम्मा सँभाला। ट्रस्ट के अथक प्रयास और ग्राम प्रधान के सहयोग से दिनांक 09.07.2020 को यह कार्य सम्पन्न हुआ ।

उक्त कार्य की सफलता के पीछे प्रमुख रूप से जय चौरा माता फ़ाउंडेशन ट्रस्ट, बजटा के कोषाध्यक्ष जनक लाल गुप्ता पुुुत्र स्व. रामराज गुप्ता, जितेंद्र कुमार गुप्ता, हरिमोहन प्रजापति, परशुराम गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, धर्मेंद्र प्रजापति, बनारसी गुप्ता, कैलाश यादव और ग्राम प्रधान रमेश बिन्द के साथ ट्रस्ट के सभी सदस्य की सराहनीय भूमिका रही।

ट्रस्ट के लोगों ने बताया कि जय चौरा माता फ़ाउंडेशन ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य पुराने मंदिर का पुनः निर्माण करना, ग्राम विकास अधिकरण की गतिविधियों का संचालन करना, ग्राम के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करना, गरीब परिवार में शादी-विवाह होने पर विवाह के आयोजन में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से यथासंभव सहायता करना,धर्म के प्रति लोगो को जागरूक कराना आदि है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं