समाचारबिना जांच के कोरोना मरीजों की लिस्ट में नाम शामिल होने से...

बिना जांच के कोरोना मरीजों की लिस्ट में नाम शामिल होने से परिजन परेशान ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सारे उपाय लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं जिला प्रशासन भी घर घर जाकर लोगों की जांच कर रहा है लोगों को बताने का प्रयास कर रहा है कि कोरोना संक्रमण खतरनाक है इससे बचा जाना चाहिए। लेकिन इससे भी ज्यादा खतरनाक और भयावह स्थिति जनपद मिर्जापुर में देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की भयंकर लापरवाही के चलते साकेतपुर निवासी गुरुप्रसाद बेहद परेशान और हैरान है। गुरु प्रसाद की माने तो उनके मुताबिक दिनांक 19 ,7, 2020 को जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की सूची जारी की जिसमें सबसे पहला नाम रोहित सोनी उम्र 28 वर्ष पुत्र गुरुप्रसाद मोबाइल नंबर के साथ अंकित लिस्ट में नाम आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रोहित सोनी को ढूंढने उनके घर पर पहुंची ।आसपास के क्षेत्र में दहशत भर गया परिजन चिंतित हो गए तो वही गुरु प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी मेरी और मेरी पत्नी का जांच हुआ जबकि मेरे बेटे रोहित सोनी का जांच हुआ ही नहीं और कोरोना संक्रमित मेरे बेटे को बताया जा रहा है। जब की गुरु प्रसाद का दावा है स्वास्थ्य विभाग की टीम जब जांच करने आई थी वह सारे घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है ।जांच के दौरान कहीं भी रोहित सोनी की उपस्थिति उसमें नहीं है ।रोहित सीसीटीवी कैमरे की जद में जब आया उसके पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस जा चुकी थी ।इस घटना के बाद कई सवाल लोगों के मन में उठने लगे कि यदि सूची के आधार पर लोगों को दवा दिया जाने लगेगा क्वॉरेंटाइन किया जाने लगेगा और संक्रमित होने की लेविन लगाई जाने लगेगी तो ऐसे में पीड़ित लोगों के पीड़ा का दर्द सिर्फ जनता ही क्यों भुगते। ऐसे लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रोहित सोनी के परिजनों ने किया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं