120 साल अति प्राचीन झूलन उत्सव का कार्यक्रम पहली बार हुआ स्थगित ,मिर्जापुर

55

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
द्वारकाधीश महाराज का झूलनोत्सव स्थगित*

*कोरोना संक्रमण की वजह से लिया निर्णय*

मिर्जापुर।नगर के बुंदेलखंडी स्थित द्वारकाधीश महाराज के 119 वें झूलनोत्सव एवं 120 वीं वर्षगांठ समारोह कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया है।इसकी जानकारी मंदिर ट्रस्टी पारितोष बजाज ने दी। इस प्रकार के कार्यक्रम 100 साल के ऊपर से संचालित हो रहे थे यह कार्यक्रम न सिर्फ परंपरा थी बल्कि अब जनपद वासियों की एक पहचान बन चुकी थी ।बच्चा बच्चा बुजुर्ग जवान नौजवान सभी इस कार्यक्रम का इंतजार किया करते थे ।लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थगित कर लोगों को सख्त संदेश देने का भी प्रयास किया गया है ।दर्शल सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाके में लोग ना जाए इसके लिए निरंतर परितोष बजाज सक्रिय रहते हैं और लोगों को जागरूक भी करते है।लिहाजा लोगों की सुरक्षा स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर तरजीह देते हुए कठिन निर्णय लिया गया है।