चुनार में बकरीद पर्व के दृष्टिगत की गई बैठक, मिर्जापुर

21

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना चुनार पर आगामी बकरीद पर्व के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी की बैठक*
आज दिनांक 22.07.2020 को आगामी बकरीद,रक्षाबंधन त्योहार के दृष्टिगत थाना चुनार पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना क्षेत्र चुनार के संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की पीस कमेटी की बैठक की गयी, बैठक में संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं से वार्ता कर आगामी बकरीद त्योहार के दृष्टिगत आपसी सौहार्द बनाये रखने,कोरोना वायरस covid-19 के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, कोई सामूहिक कार्यक्रम न करने व घरों मे ही रहकर त्योहार मनाने की अपील की गयी है, उक्त बैठक में प्रभारी निरीक्षक चुनार व थाना चुनार के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।