समाचार40 वर्ष की महिला का सड़क पार करते वक्त मोटरसाइकिल से हुआ...

40 वर्ष की महिला का सड़क पार करते वक्त मोटरसाइकिल से हुआ एक्सीडेंट ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310 ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनाक 24.07.2020 को समय लगभग 17.00 बजे थाना चील्ह क्षेत्र अंतर्गत मो0सा0 संख्या- यूपी 63 ए0एल 6814 सवार रमन सिंह पुत्र मुन्नर सिंह निवासी सेमरा थाना चील्ह मीरजापुर, जो मीरजापुर से अपने गांव सेमरा जा रहे थे कि चील्ह गोपीगंज मार्ग पर ग्राम श्रीपट्टी के पास सड़क पार कर रही महिला रन्नो देवी पत्नी स्व0 रमेश यादव उम्र लगभग-40 वर्ष निवासी श्रीपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर से एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे महिला घायल हो गयी,थाना प्रभारी चील्ह मयहमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया,आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं