समाचारअकोढ़ी गांव के पास फॉर्च्यूनर और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार...

अकोढ़ी गांव के पास फॉर्च्यूनर और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 25.06.2020 को समय लगभग 16.15 बजे थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र अंतर्गत मीरजापुर प्रयागराज मार्ग पर ग्राम अकोढी के पास मोटरसाइकिल संख्या यूपी 63 एएल 0209 सवार दो व्यक्तियों एवं फॉर्च्यूनर वाहन संख्या यूपी 66 टी 0007 में एक्सीडेंट हो गया, जिसमे मो0सा0 सवार दोनो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये, क्षेत्राधिकारी नगर,थाना प्रभारी विन्ध्यांचल मयहमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दोनो घायलो को मृत घोषित कर दिया शव को कब्जे में लेकर शिनाख्थ का प्रयास कराते हुए अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
अपडेट,

*उक्त दुर्घटना में मृत दोनो व्यक्तियों की शिनाख्थ 1- राम बाबू पुत्र अमरनाथ उम्र 32 वर्ष 2-राम गरीब पुत्र सतनु उम्र 42 वर्ष ग्राम बघेरा खुर्द बनवारीपुर थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के रुप में कर ली गयी है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं