समाचारमिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ने करनपुर चौकी का किया औचक निरीक्षण

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ने करनपुर चौकी का किया औचक निरीक्षण

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस चौकी करनपुर थाना कोतवाली देहात का किया गया आकस्मिक निरीक्षण—*
आज दिनांक 30.07.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस चौकी करनपुर थाना कोतवाली देहात का निरीक्षण किया गया । आगामी त्यौहार बकरीद व रक्षाबन्धन के दृष्टिगत ,कोविड-19 जागरुकता व सतर्कता एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गये, निरीक्षण के दौरान चौकी के कार्यालय, बैरक व परिसर का निरीक्षण किया गया एवम् हाईवे पर यातायात एवम दुर्घटनाओ पर विशेष निगरानी रखने हेतु आदेशित किया गया | कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया एवं नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत चौकी पर साफ-सफाई व सेनेटाइज कराने हेतु चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी आते जाते समय साबुन/हैण्डवाश से हाथ धोने, हैण्ड गलब्स/ मास्क लगाने तथा अपने पास सेनेटाइजर रखने व समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया । पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ सफाई रखे तथा चेकिंग दौरान गल्ब्स व मॉस्क किसी भी दशा न हटाये, पूरी सावधानी से अपना कार्य करें । इस दौरान चौकी प्रभारी करनपुर उ0 नि० अभिषेक सिंह सहित अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं