वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस चौकी करनपुर थाना कोतवाली देहात का किया गया आकस्मिक निरीक्षण—*
आज दिनांक 30.07.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस चौकी करनपुर थाना कोतवाली देहात का निरीक्षण किया गया । आगामी त्यौहार बकरीद व रक्षाबन्धन के दृष्टिगत ,कोविड-19 जागरुकता व सतर्कता एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गये, निरीक्षण के दौरान चौकी के कार्यालय, बैरक व परिसर का निरीक्षण किया गया एवम् हाईवे पर यातायात एवम दुर्घटनाओ पर विशेष निगरानी रखने हेतु आदेशित किया गया | कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया एवं नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत चौकी पर साफ-सफाई व सेनेटाइज कराने हेतु चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी आते जाते समय साबुन/हैण्डवाश से हाथ धोने, हैण्ड गलब्स/ मास्क लगाने तथा अपने पास सेनेटाइजर रखने व समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया । पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ सफाई रखे तथा चेकिंग दौरान गल्ब्स व मॉस्क किसी भी दशा न हटाये, पूरी सावधानी से अपना कार्य करें । इस दौरान चौकी प्रभारी करनपुर उ0 नि० अभिषेक सिंह सहित अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ने करनपुर चौकी का किया औचक निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5