समाचारचोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार ,मिर्जापुर

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार ,मिर्जापुर

*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विन्ध्याचल मय हमराह का0 प्रवीण कुमार राय व का0 मोहित सिंह बजहां मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में मामूर थे, चेकिंग के दौरान एक काले व लाल रंग की मोटरसाइकिल पैसन सवार तीन व्यक्ति को रोक गया , जिनसे वाहन से सम्बन्धित प्रपत्र मांगे गए परन्तु उनके द्वारा कोई वैध प्रपत्र उपलब्ध नही कराया जा सका, पुलिस द्वारा संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मोटर साइकिल एमपी 17 एमजेड 7820 पैसन चोरी की गई है उक्त चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-106/2020 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त 1- महेन्द्र बिन्द पुत्र रामराज बिन्द 2- छविनाथ पुत्र गौरीशंकर निवासीगण बघौरा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज एवं 3- ज्ञानचन्द्र बिन्द पुत्र मानिकचन्द्र निवासी अखरी शाहपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज को जेल भेज गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं