*रक्षाबंधन पर्व व प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन के अवसर को दृष्टिगत पैदल मार्च
आज दिनांक 03.08.2020 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस /पीएसी बल के साथ शहर क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व व 05 अगस्त को मां0 प्रधानमंत्रीजी के अयोध्या आगमन के प्रदेशव्यापी रेड एलर्ट को दृष्टिगत ऱखते हुए शान्ति व कानून व्यवस्था हेतु असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होकर शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके क्रमश: अस्पताल, संकटमोचन, तारकेश्वर रैदासी कालोनी, रेलवे स्टेशन होते हुए सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में किया गया । इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 की को देखते हुए अपने घरों में रहकर पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी, उक्त पैदल मार्च के दौरान वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली शहर रवीन्द्र प्रताप यादव सहित पुलिस बल/ पीएसी व पुलिस कार्यालय के पुलिस कर्मचारीगण सम्मिलित रहे ।