वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
उप जिलाधिकारी चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा 93 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी का किया गया सम्मान ।भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 09 अगस्त 1942 भारत छोड़ो आन्दोलन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान योजना के कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 09.08.2020 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम निरंजन सिंह ग्राम हांसीपुर तहसील चुनार , मीरजापुर को शाल व अंग वस्त्र भेट कर उनके आवास पर सम्मानित किया गया । श्रीराम निरंजन सिंह भारत छोड़ो आन्दोलन के तहत 10 अक्टूबर , 1942 को गिरफ्तार हुए थे तथा उन्हे डेढ़ वर्ष की सजा व 150 रूपये का जुर्माना हुआ था । श्रीराम निरंजन उस समय 14 वर्ष के थे , और आज उनकी उम्र 93 वर्ष की है , जो पूर्णतः स्वस्थ है तथा उनकी पत्नी भी उनके साथ में स्वस्थ है । उनका परिवार एक खुशहाल परिवार है । उनके दो पुत्र व पौत्र सभी साथ में रहते है ।
होम समाचार