मिर्जापुर पुलिस द्वारा विगत एक माह में किए गए मुख्य कार्य

77

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर *विगत एक माह (दिनांक 20.07.2020 से 20.08.2020) के अन्दर जनपद मीरजापुर द्वारा किये गये कार्य 🔴

*1-* दिनांक 22.07.2020 को अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 09 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया गया एवं अवैध शराब के परिवहन में संलिप्त वाहनों की जब्तीकरण हेतु जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्गत की गई कारण बताओ नोटिस

*2-* थाना हलिया/ स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 22.07.2020 को अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैग के 06 शातिर वाहन चोर 1. जितेंद्र कोल पुत्र स्वर्गीय बसंत लाल निवासी सुभाष विसरी थाना कोरांव जनपद प्रयागराज 2. दिनेश कुमार पुत्र लालमणि हरिजन निवासी लोनमती उपरोक्त 3. अनुज दुबे पुत्र कृष्ण मुरारी दुबे निवासी सिरावल उपरोक्त 4.ओम प्रकाश पांडे पुत्र राधा कृष्ण पांडे निवासी सोहागी थाना खीरी जनपद प्रयागराज 5. सतीश कुमार शुक्ला पुत्र लक्ष्मी नारायण शुक्ला निवास सोंहौरी थाना सुहागी जनपद रीवा मध्य प्रदेश 6. आशीष कुमार बिंद पुत्र राम प्रसाद बिंद निवासी बईरहवा थाना मांडा जनपद प्रयागराज को चोरी की 10 अदद मोटरसाईकिल, 04 अदद अवैध तमंचा व 04 अदद कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

*3-* दिनांक 23.07.2020 को थाना पड़री पुलिस द्वारा फरार 25 हजार का ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य मूली पुत्र मंजूर अली निवासी गडवरी थाना पडरी जनपद मिर्जापुर गिरफ्तार किया गया।

*4-* दिनांक 23.07.2020 को थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा फरार 15 हजार का ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का गैग लीडर शेरू कुरैशी पुत्र गबरु कुरैशी निवासी गडवरी थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर एक अदद तमंचा 02 अदद कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

*5-* दिनांक 26.07.2020 की रात्रि 08 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1-इरशाद पुत्र कतारु 2-शमशेर पुत्र रोजन निवासीगण गरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर 3- विकास पुत्र राधेश्याम 4- शुभम पुत्र कन्हैया 5-मुन्नी पुत्र बद्री 6-सुद्धु पुत्र सन्धु 7-परदेशी पुत्र जवाहिर 8-सोनू पुत्र मुरारी समस्त निवासीगण रामपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली जो संगठित गैंग बनाकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए गोवंशो की तस्करी जैसे गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका आतंक एवं भय व्याप्त है इनके विरूद्ध श्री प्रमोद कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0—136/2020 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।

*6-* दिनांक 28.07.2020 को पेशेवर गोतस्कर गिरोह के सरगना जवाहिर सेठ पुत्र स्व0 अमीर सेठ निवासी मझवां थाना कछवां मीरजापुर (गैग लीडर) की जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए गोवंश तस्कर गिरोह के सरगना गैगस्टर जवाहिर सेठ के निम्नलिखित अचल सम्पति जिसकी कीमत करीब उन्तीस लाख रुपये (29 लाख) को जब्त करने का आदेश दिया गया। जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी कछवां एवं पुलिस बल द्वारा निम्न अचल सम्पित जब्त की गई।

*7-* आशीष बिंद पुत्र रामप्रकाश बिन्द निवासी बेलवा थाना माण्डा प्रयागराज उम्र-26 वर्ष,जो दिनांक 30.7.2020 को समय 2:30 a.m. पर अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर फरार हो गये थे, जिसके संबंध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिसे थाना प्रभारी जिगना/स्वॉट टीम/एसओजी टीम द्वारा ग्राम बरबटा पहाड़ी से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

*8-* दिनांक 31.07.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला जलालपुर में झुग्गी/झोपड़ी में निवास करने वाले निराश्रित,गरीब, असहाय एवं निर्बल लोगो में खाद्य सामाग्री/राशन करीब दस कुंतल चावल व सवा दो कुंतल आटा को पांच किग्रा व दस किग्रा के पैकैटो में करीब 125 लोगो को वितरित किया गया । संक्रमण से बचाव एवं उनके समक्ष आ रही परेशानियों के सम्बन्ध में जानाकरी प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं उन्हे संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया ।

*9-* पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया फरार दूसरा अपराधी सतीश शुक्ला लक्ष्मी नारायण निवासी सौंहैरी थाना सुहागी जनपद रीवा मध्य प्रदेश को दिनांक 01.08.2020 को समय 05.30 am पर थाना हलिया पुलिस व स्वाट/एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में ड्रमण्डगंज व हनुमना के बीच लहुरिया दह पहाड़ी पर पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

*10-* दिनांक 03.08.2020 थाना जमालपुर पुलिस द्वारा ग्राम पसही आदिवासी बस्ती में अभाव ग्रस्त/असहाय/जरूरतमंद लोगो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत 06 कुन्तल चावल, मॉस्क व रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत मिष्ठान का वितरण करीब 200 लोगो में किया गया । वर्तमान समय में व्याप्त कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उन्हे उससे बचाव एवं साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किया गया ।

*11-* दिनांक 03.08.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा झुग्गी/झोपड़ी में निवास करने वाले निराश्रित, गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्गों के लोगों को मानवीय मदद करते हुए जनपद के में चलाये जा रहे पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से जनपद के थाना कोतवाली शहर के तारकेश्वर के रैदासी कालोनी व कोतवाली कटरा के संगोमहाल सहित रेलवे स्टेशन पर खाद्य सामाग्री, चावल,आटा,दाल, बिस्किट आदि दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण लगभग 50-60 गरीब परिवारों को किया गया। एवं संक्रमण से बचाव एवं उनके समक्ष आ रही परेशानियों के सम्बन्ध में जानाकरी प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं उन्हे संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया ।

*12-* दिनांक 07.08.2020 समय 10.30 बजे थाना मड़िहान/स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से हरिहरा पुलिया से थाना मड़िहान क्षेत्र में ₹ 2.44 लाख की लूट की घटना का 12 घण्टे के भीतर पर्दाफाश कर 04 अभियुक्त 1. अमरेश मौर्य पुत्र संकटा प्रसाद निवासी जमुई थाना मड़िहान मिर्जापुर 2.संजय कुमार कोल पुत्र राम सजीवन निवासी उपरोक्त 3.अजीत मोर्य पुत्र कल्पनाथ निवासी धुरकर थाना मड़िहान मिर्जापुर 4.गौरीशंकर मौर्य पुत्र सियाराम मोर्य निवासी गुरुदेव नगर थाना मड़िहान को गिरफ्तार किया गया तथा लूट के रुपये बरामद किया गया।

*13-* थाना अदलहाट पुलिस द्वारा दिनांक 08.08.2020 को रानी बाग पुलिया से अन्तर्जनपदीय 02 वाहन चोर 1. तिलक साहनी पुत्र दुखू साहनी निवासी मलहिया गढ़वा घाट थाना लंका जनपद वाराणसी 2.अंकित साहनी पुत्र राम जी साहनी निवासी उपरोक्त गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की दो अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।

*14-* उ0प्र0 सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल ( IGRS) सें प्राप्त शिकायतो के निस्तारण में मीरजापुर पुलिस को मिला प्रथम स्थान

*15-* दिनांक 09.08.2020 को लॉकडाउन के दौरान प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप यादव थाना कोतवाली शहर द्वारा मण्डलीय अस्पताल व वासलीगंज के आस पास के निराश्रित, गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्गों के लगभग 30 लोगों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया।

*16-* ,संध्या उम्र-11 वर्ष व चांदनी उम्र-06 वर्ष पुत्रीगण श्रीनाथ गौड़ निवासी घुनिया खम्हवा सक्तेशगढ़ थाना चुनार मीरजापुर हालपता रामजी मौर्या निवासी कलवारी माफी थाना मड़िहान उक्त दोनो बच्चियों की तलाशी के लिए थाना मड़िहान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व आमजन के माध्यम से सूचना प्रसारित कर प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान राजकुमार सिंह मयहमराह व बच्चियों के परिजनों के साथ तलाश हेतु घोरावल सोनभद्र की तरफ जा रहे थे, दिनांक 10.08.2020 को सायंकाल जनपद सोनभद्र के थाना घोरावल क्षेत्र के तेरे गांव के पास घोरावल से घर कलवारी माफी आते समय बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके पिता श्रीनाथ गौड़ व माता शान्ति को सुपुर्द किया गया। आंमजन द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गयी व बच्चियों के माता पिता द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।

*17-* संतोष कुमार लैब टेक्नेशियन जिला चिकित्सालय मीरजापुर के एटीएम कार्ड का विवरण पुछकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके खाते से निकाले गये कुल 60000 रुपयों को साइबर क्राइम ब्रांच मीरजापुर द्वारा खाते मे वापस कराया गया –

*18-* दिनांक 13.08.2020 को सायंकाल थाना कोतवाली देहात के चौकी करनपुर अंतर्गत बोकरिया फाल में पिकनिक मनाने आये 1-रामबचन पुत्र बाबूलाल,2- शिवदास पुत्र रामदुलार, 3- सोनू पुत्र फूलचन्द्र, 4- महेन्द्र पुत्र गुलाब, 5- करीमन पुत्र नन्दलाल, 6- सुरेश पुत्र प्यारेलाल, 7- रामेश्वर पुत्र सुखराज, 8- फलेन्दर पुत्र बसन्तलाल समस्त निवासीगण ग्राम सभा टाड़ थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, अचानक पानी बढ़ जाने के कारण एक चट्टान के टीले पर फंस गये है, मौके पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर,थाना प्रभारी को0 देहात, चौकी प्रभारी करनपुर मय पुलिस बल एवं फायर ब्रिगेड के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसके फलस्वरूप अथक प्रयास कर उपरोक्त सभी आठों व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

*19-* थाना जमालपुर पुलिस द्वारा दिनांक 13.08.2020 को चील्ह तिराहा के पास से फरार 25 हजार का ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य अजय कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी नई बस्ती थाना ऊंज जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया।

*20-* दिनांक 14.08.2020 को थाना मड़िहान पुलिस द्वारा चौकी राजगढ़ में दुर्घटना में निरुद्ध ट्रक संख्या यूपी 86 टी 5346 में बने गुप्त केबिन से भारी मात्रा में नाजायाज गांजा पांच-पांच किलो के प्लास्टिक के टेप से बधे 100 पैकेट बरामद हुए, कुल 500 किलो बरामद किया गया।

*21-* दिनांक 15.08.2020 पेशेवर गो-तस्कर गिरोह सरगना सद्दाम कुरेशी पुत्र असलम कुरैशी निवासी ग्राम पठान टोली थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार की गिरोहबन्द अधिनियम के अंतर्गत अपराध से अर्जित 08 लाख की सम्पति थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा जब्त किया गया