*चोरी की योजना बना रहे 03 अभियुक्त अवैध असलहा, कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.08.2020 को उ0नि0 जितेन्द्र सरोज चौकी प्रभारी चकगंभीरा थाना चुनार मयहमराह का0 संतोष यादव,का0 अजीत सिंह,का0 सौरभ यादव के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, कि जरिये मुखबीर की सूचना पर चोरी की योजना बना रहे अभियुक्त 1-संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र दशरथ पाण्डेय निवासी नई बस्ती बकिया बाद थाना चुनार मीरजापुर को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ 2- रवि मौर्या पुत्र राजबली मौर्या निवासी नईबस्ती बकियाबाद थाना चुनार मीरजापुर 3- सूरज पुत्र लल्लूराम निवासी नईबस्ती बकियाबाद थाना चुनार मीरजापुर को एक-एक अवैध चाकू के साथ ग्राम बड़ागांव मोड़ के पास से समय 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया, उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
*
*
*2-* *अभियुक्त अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.08.2020 को उ0नि0 अजीत श्रीवास्तव चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ थाना चुनार मयहमराह के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त रिकू सोनकर पुत्र लालता निवासी सोनउर नुनौटी थाना चुनार मीरजापुर को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ ग्राम कोठिलवा के पास से समय 07.05 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना चुनार पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।