*जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 62 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार*
*जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा मे लहन नष्ट करते हुए, अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये,अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है।–*
*1-* थाना कछवां पुलिस द्वारा अभियुक्त तेजू सिंह पुत्र स्व0 मंगरा निवासी लालभीटा थाना भान्डू जनपद लोहरदंगा झारखण्ड हालपता पैड़ापुर पैड़ापुर थाना कछवां मीरजापुर को गिरफ्तार कर, अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
*2-* थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अभियुक्त 1- राजेश कोल पुत्र पुस्सू कोल निवासी फुलियारी थाना मड़िहान मीरजापुर 2-रामजीत पुत्र खरपत्तू निवासी पत्थर पुरो निवासी मड़िहान मीरजापुर को गिरफ्तार कर 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
*3-* थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा अभियुक्त रवीन्द्र उर्फ मुन्ना पुत्र लालमणि निवासी अर्जुनपुर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
*4-* थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियुक्त धनंजय उर्फ शिवम चौरसिया पुत्र बाबूलाल चौरसिया निवासी देवखरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया ।
अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5