वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
जनपद के समस्त लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी आज लोगों की सेवा करते करते स्वयं संक्रमण की चपेट में आ गए। उनके चपेट में आने की सूचना से समूचा जिला स्तब्ध नजर आया ।कोरोना संक्रमण के भयावह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि निरंतर मरने वालों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है ।आज तक मिर्जापुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई जो अत्यंत भयावह है ।सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग अति आवश्यक बताया जा रहा है ।समय-समय पर हाथ को साबुन से होते रहना सेनीटाइज करना करना लोगों को अपनी आदतों में शामिल करना पड़ेगा ।भले ही सरकार ने तमाम सेवाओं में छूट दे दी हो लेकिन व्यक्तिगत सुरक्षा लोगों को अपने हाथ से ही निभाना पड़ेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संक्रमित होने का प्रशासनिक रूप से भी बहुत महत्व हो जाता है क्योंकि निरंतर जनपद के हर बैठक में महत्वपूर्ण भूमिका मुख्य चिकित्सा अधिकारी की भी रहती है, और निरंतर जनपद के आला अधिकारियों के संपर्क में भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बने रहते हैं ।ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पॉजिटिव रिजल्ट आने के पश्चात तमाम अधिकारियों को भी एहतियातन उपाय अख्तियार करने चाहिए।
मिर्जापुर के सीएमओ हुए करोना संक्रमित अब तक मरने वालों की संख्या 26 आज कुल 35 मरीज मिले
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5