02.09.2020*
*जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 145 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 11 अभियुक्त गिरफ्तार*
*जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 145 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा मे लहन नष्ट करते हुए, अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये,अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है।–*
*1-* थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा अभियुक्त खुशनुर पुत्र रसीद निवासी काशीराम आवास गोसाई का पुरवा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर, 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद किया गया।
*2-* थाना अदलहाट पुलिस द्वारा अभियुक्त रोहित कन्नौजिया पुत्र काशी कन्नौजिया निवासी इब्राहिमपुर थाना अदलहाट मीरजापुर को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
*3-* थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अभियुक्त छेदीलाल पुत्र भौलानाथ निवासी रामरसही थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
*4-* थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अभियुक्त 1- तिलक कोल पुत्र स्व0 लम्बू निवासी लालपुर नौडिहा थाना मड़िहान मीरजापुर 2-लल्लू पुत्र गोलाब सोनकर निवासी लालपुर नौडिहा थाना मड़िहान मीरजापुर 3- कमलेश सोनकर पुत्र गुलाब सोनकर निवासी लालपुर पहाड़ी थाना मड़िहान मीरजापुर 4- राजेश पटेल पुत्र स्व0 शारदा पटेल निवासी रैकरा थाना मड़िहान मीरजापुर को गिरफ्तार कर प्रत्येक के पास से 10- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 40 लीटर अवैध कच्ची बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
*5-* थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा अभियुक्त 1-चोवा पुत्र स्व0 नन्दू निवासी मझगवां थाना चील्ह मीरजापुर 2-दीपक कुमार सरोज पुत्र छेदीलाल सरोज निवासी लोहिया तालाब थाना को0 कटरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर प्रत्येक के पास से 10-10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब कुल 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शऱाब बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*6-* थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त 1- अशोक कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी शाहपुर चौसा थाना को0 देहात मीरजापुर को 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व एक अदद अवैध चाकू के साथ 2-मन्नालाल उर्फ लाली सोनकर पुत्र चौधरी सोनकर निवासी देवखरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3- शान्ता चौहान पुत्र लालता चौहान निवासी शुकल्हा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब इस प्रकार कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।