शुभम जयसवाल के परिजनों में आक्रोश कल कर सकते हैं चक्का जाम, मिर्जापुर

62

मिर्जापुर, भरुहना चौराहा निवासी शुभम जयसवाल के परिजनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला ।परिजनों का कहना है कि शुभम के ससुराल पक्ष के लोगों को पुलिस बचा रही है।प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने मुकदमा कायम नहीं किया है ।शुभम की हत्या का आशंका जताते हुए कहा कि पुलिस मामले की लीपापोती करने में जुटी है ।यदि तत्काल महिला पुलिस की मदद से इलाके की पुलिस सख्ती के साथ शुभम जयसवाल के ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ करें तो शुभम जयसवाल कांड का पर्दाफाश हो सकता है ।वरना गुमशुदगी का मामला पंजीकृत कर के मामले को ठंडे बस्ते में डालने के कुप्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा। शुभम के परिजनों का कहना है कि पुलिस को लिखित तहरीर दिया गया है उसके बावजूद भी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया।
बताते चलें कि शुभम जयसवाल व निहारिका का प्रेम विवाह 26 अगस्त 2020 को प्रयागराज में हुआ था। तो वहीं देहात कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शुभम जयसवाल के ससुराल पक्ष के यहां दबिश दी गई थी ।शुभम के मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग खंगाला जा रहा है जो भी दोषी होगा छोड़ा नहीं जाएगा। सही और सटीक साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है।