समाचारदेहात कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते शुभम जयसवाल की बरामदगी मिर्जापुर

देहात कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते शुभम जयसवाल की बरामदगी मिर्जापुर

शुभम जयसवाल ट्रक व्यवसाई को आज देहात कोतवाली पुलिस ने अहरौरा से बरामद किया है। इस वक्त शुभम जायसवाल व उनके परिजन देहात कोतवाली थाने पर मौजूद हैं ।पुलिस शुभम से गहनता से पूछताछ कर रही है ।प्रथम दृष्टया शुभम को प्रताड़ित किए जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। शुभम के शरीर पर जगह-जगह सिगरेट से जलाए जाने की भी चर्चा हो रही है। शरीर पर चोट के व जख्म के कई जगह निशान भी पाए गए हैं ।पुलिस गंभीरता से पूरे प्रकरण पर जांच करने में लग गई है ।पुलिस ने बताया कि अपराधी चाहे जो हो बख्शा नहीं जाएगा। परिजनों ने कहा कि शुभम पिछले 26 तारीख को प्रेम विवाह प्रयागराज में किया था। शुभम ने बताया कि उसको बोलेरो में झींगुरा रेलवे स्टेशन से उठाया गया था उसके बाद 3 घंटे तक रास्ते में ही इधर उधर घुमाया गया।परिजनों का कहना है कि पुलिस सख्त ना होती तो शुभम की हत्या तय थी। लेकिन अधमरा कर छोड़े जाने के मामले को गंभीरता से पुलिस ने लेते हुए शुभम का मेडिकल व बयान के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सकती है। देहात कोतवाली पुलिस ने रात दिन एक कर घटना के पर्दाफाश करने में लगाया जिसका परिणाम लड़के पक्ष के मुताबिक अत्यंत सुखद रहा। मामले का जल्द ही पर्दाफाश करने के वजह से क्षेत्र के लोगों द्वारा देहात कोतवाली थाना प्रभारी की सराहना करते देखे गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं