वर्तमान समय में बढते साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने/ कार्यवाही हेतु शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त परिक्षेत्रों में परिक्षेत्रीय साइबर थानों की स्थापना की गयी है, इसी क्रम में दिनांक 20.07.2020 को विन्ध्यांचल परिक्षेत्र के जनपद मीरजापुर के थाना कोतवाली शहर के पुराने भवन में स्थापित किया गया है, जिसमें जनपद मीरजापुर, भदोही व सोनभद्र के तकनिकी रुप से दक्ष निरीक्षक, उ0नि0,मुख्य आरक्षी व आरक्षी की नियुक्ति की गयी है। इस थाना द्वारा अपना कार्य सुचारु रुप से किया जा रहा है, उक्त थाने में परिक्षेत्र के तीनो जनपद सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर के साइबर क्राइम से संबंधित मामले देखे जायेगे। इसी क्रम में दिनांक 22.09.2020 को वादी कमलेश कुमार पटेल पुत्र रमेश पटेल निवासी राजापुर थाना लालगंज मीरजापुर की तहरीर पर बैक आफ बड़ौदा के मित्र बैक के लिए आनलाइन आवेदन करने पर विवेक पाण्डेय, राहुल कुमार, रामचरण गुप्ता, व नैनदीप कुमार पता अज्ञात द्वारा 03 लाख 20 हजार 960 रुपये अलग अलग एकाउण्ट में ऑनलाइन ट्रासफर/ जमा करा कर फ्राड करने के संबंध में परिक्षेत्रीय साइबर थाना मीरजापुर मे पहला अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले मामले*
*1-* आई0 टी0 एक्ट के उन अपराधों की विवेचना जिनमें धोखाधड़ी की धनराशि एक लाख रूपया या उससे अधिक हो।
*2-* आई0 टी0 एक्ट के उन अपराधों की विवेचना जो जटिल प्रकार की हों और जिनमें जनपद स्तर से विवेचना सम्भव न हो।
*3-* आई0 टी0 एक्ट के उन अपराधों की विवेचना जिनमें अन्तर्जनपदीय और अन्तरराज्यीय समन्वय की आवश्यकता हो एवं जटिल प्रकार की हों एवं धोखाधड़ी की धनराशि एक लाख रूपया या उससे अधिक हो ।
*4-* Child Pornography ( बच्चों के अश्लील वीडियो ( बाल यौन उत्पीड़न व अन्य सामग्री ) , हैकिंग , क्रिप्टो – कैरेन्सी , ऑनलाइन साइबर ट्रेफिकिंग व सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराध आदि से सम्बंधित समस्त अभियोग इन थाना में पंजीकृत किये जायेंगे ।
*5-* Cyber Stalking जैसे फेसबुक / ट्वीटर आदि पर पीछा / रेकी करना जैसे अपराध यदि एस0 आर0 केस की श्रेणी में तरमीम हो तो ऐसे अभियोगों की विवेचना इस थाना में की जायेगी ।
*6-* किसी भी सरकारी वेबसाइट की नकल करना एवं उसे कोई क्षति पहुंचाना या उससे गैर – कानूनी ढंग से राजस्व की हानि पहुंचाना जैसे अपराधों के अभियोग इस थाना में पंजीकृत कर विवेचना की जायेगी ।
*7-* आन्तरिक सुरक्षा एवं जन – सुरक्षा व्यवस्था की क्षति पहुंचाने वाले साइबर अपराधों के अभियोग इस थाना में पंजीकृत किये जायेंगे ।
*प्रभारी निरीक्षक परिक्षेत्रीय साइबर थाना विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मों0-7839876627*