समाचारअष्टभुजा, कालीखोह रोपवे का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण-MIRZAPUR

अष्टभुजा, कालीखोह रोपवे का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 23 सितंबर 2020। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बुधवार को कालीखोह एवं अष्टभुजा रोपवे का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम कालीखोह उपर के निरीक्षण के दौरान सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया। कहा कि प्रकाश व्यवस्था पहाड़ी पर चैकस रहे ताकि यहां आने वाले दर्शनार्थियों को रात्रि के समय किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने कालीखोह के नीचे स्थित रोपवे का निरीक्षण करते हुए संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अष्टभुजा रोपवे के उपरी भाग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर बने शौचालयों को देख पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने रोपवे के आसपास हरियाली और छांव बढ़ानंे की दिशा में ज्यादा से ज्यादा पौध लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अष्टभुजा रोपवे के नीचे प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया तो बताया गया कि पर्यटन विभाग द्वारा 15 सोलर लाईट मिली हुई हैं जिनमें से 9 को लगाया जा चुका है, शेष को लगाने का काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने दोनों स्थलों के आसपास व्यापक पैमाने पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही निर्देशित किया कि रोपवे तक जाने के लिए इंटरलाकिंक मार्ग कर निर्माण करानंे के साथ ही इन मार्गो के आसपास साफ सफाई भी बराबर कराई जाये। ताकि स्वच्छता बनी रहंे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, डीपीआरओं सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं