वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 24.09.2020 को समय करीब 07:45 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में हुई भारी बारिश के कारण ग्राम कनोखर स्थित सीताराम के पुराने मकान का बरजा गिरने से 1- आशीष कुमार पुत्र हरिशंकर उम्र करीब 21 वर्ष, 2- चंद्रशेखर पुत्र अज्ञात उम्र करीब 40 वर्ष, 3- विजय कुमार पुत्र राम खेलावन उम्र करीब 30 वर्ष, 4- उमेश चंद्र त्रिपाठी पुत्र माता प्रसाद त्रिपाठी उम्र करीब 65 वर्ष समस्त निवासीगण कनोखर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, घायल हो गए जिन्हे आसपास के लोगो द्वारा बरौधा स्थित निजी हास्पिटल ले जाया गया, सूचना पर थाना लालगंज पुलिस मौके पर मौजूद है घायलों की स्थित सामान्य बतायी जा रही है ।
बारजा गिरने से मिर्जापुर में 4 लोग गंभीर घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5