अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पर दिनांक 30.09.2020 को 03 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1- एकराम अहमद पुत्र मो0 इलियाश, 2- युसूफ शाह पुत्र मुराद शाह, 3- परवेज पुत्र मुन्ना अंसारी समस्त निवासीगण सिकन्दरपुर थाना चयनपुर जिला भभुआ बिहार तथा आज दिनांक 01.10.2020 को 02 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1- पिन्टू यादव पुत्र घुरहू यादव निवासी हलुआ मडई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली, 2- शंकर शाह पुत्र स्व0 लल्लू शाह निवासी शिवरामपुर थाना चांद जनपद भभुआ बिहार, जो संगठित गैंग बनाकर अपने ,अपने गिरोह व परिवार के आर्थिक व दुनियावी लाभ के लिए गो-तस्करी एवं अन्य गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका इतना आतंक एवं भय व्याप्त है कि इनके विरूद्ध कोई भी जनता का व्यक्ति मुकदमा या गवाही करने की हिम्मत नही करता । इस गिरोह के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा रमेश यादव ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर अलग-अलग अन्तर्गत धारा उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमे अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।
गो-तस्करी एवं अन्य गम्भीर प्रवृति के अपराध करने वाले 05 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5