जरगो डैम में फिसलने से हुई मृत्यु -MIRZAPUR

20

आज दिनांक 02.10.2020 को समय करीब 13.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सियरहा जंगलमहाल निवासी राजेन्द्र पाल पुत्र स्व0 मोहन पाल उम्र करीब-36 वर्ष, जो जरगो डैम के पास स्थित अपने खेत पर गए थे वहां से जरगो डैम गए, जहां हाथ पैर धुल रहे थे कि अचनाक फिसल कर पानी में चले गए और इनकी मृत्यु हो गयी । उक्त के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।