समाचारकोविड अस्पतालों में समय से पहुॅचायें नाश्ता व खाना-जिलाधिकारी

कोविड अस्पतालों में समय से पहुॅचायें नाश्ता व खाना-जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 9453821310-मीरजापुर, 03 अक्टूबर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेन ट््रामा सेन्टर अटैच एल-2 अस्पताल में पूर्वाह्व 9 बजकर 30 मिनट पर स्वास्यि विभाग के अधिकारियों व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड मरीजों व होम क्वारंटान मरीजों सहित अन्य गतिविधियों के बारे में बारे बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड अस्पतालों एल-1 व एल-2 में मरीजों के लिय समय नाश्ता व खाना पहुॅंचाया जाए, उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्रातः प्रातः 7.30 से 08 बजे के मध्य नाश्ष्ता व दोहपर 12 से 12.30 बजे के मध्य खाना मरीजों को उपलब्ध करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमंे किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने सैम्पल लिये गये तथा भेजे गये टेस्ट सैम्पल के बार ेमें समीक्षा के दौरान कहा कि टेस्ट की सॅम्पल लेने की प्रक्रिया को तेज किया जाए उन्होंने आरटीपीसीसआर, एंटीजेन टेस्ट को बढाने के साथ कोन्टैक्ट सम्पर्क भी बढाने का निर्देश दिया। कहा कि आरआरअी टीम के द्वारा होम क्वारंटीन लोगों की प्रति दिन उनके बुखार, शुगर, ब्लडपे्रशर आदि के बारे में जानकारी ली जाये तथा यदि कोई होम क्वारंटान मरीज को किसी प्रकार से दिक्कत आये तो तत्काल अस्पताल में भर्जी कराया जाए। बताया गया कि कोविड अस्पतालों के आवश्यक दवायें व टेस्टिंग किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी टेस्ट की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। कहा कि एल-2 अस्पताल में सभी बेड पर पाइप लाइन के द्वारा आक्सीजन का कनेक्शन हो, जिसमें बताया गया कि ट््राम सेन्टर के एल-2 अस्पताल में अभी 10 वेडों पर आक्सीजन की पाइप से जोड किया गया है शेय पर कार्य प्रगति है अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर सभी 50 वेडों के साथ आक्सीजन पाइप लाइनक का कनेक्श का कार्य पूर्ण कराया लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभ्यिान के दौरान भी बुखार, खासी, आदि की जाॅंच की जा रही है उस दौरान जिसमें कोविड की आशंका हो उसकी भी सूची अलग बनायी जाये तथा उसे नियामानुसार कार्यवाही की जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कुछ मरीजों से नाश्ता व खाना के समय के बारे में बात कर जानकारी भी प्राप्त की, जिसमें एल-2 अस्पताल के मरीज ने बताया कि प्रातः 08 बजे नाश्ता मिल गया था । बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस, के अलावा अन्य सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं