समाचारशास्त्री पुल नहीं जा सकेगें भारी वाहन-निगरानी के लिये लगाया गया सीसीकैमरा-MIRZAPUR

शास्त्री पुल नहीं जा सकेगें भारी वाहन-निगरानी के लिये लगाया गया सीसीकैमरा-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- वर्तमान शास्त्री पुल पर मरम्मत का कार्य चल रहा है इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा लोक निर्माण विभाग के द्वारा दिये गये रिपोर्ट के अनुसार पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी परन्तु प्रायः शिकायते प्राप्त हो रही थी कि रात्रि के समय ओवर लोड वाहनों को पास कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लेते हुये सेतु निगम के द्वारा पुल के दोनो तरफ सी0सी0 कैमरा लगावा दिया गया है जिसकी निगरानी सीधे कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी द्वारा स्व्यं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञाान में आता है सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं