समाचारनकहरा रोड नई बस्ती निवासी रामजी जयसवाल का पुलिस ने लटकता हुआ...

नकहरा रोड नई बस्ती निवासी रामजी जयसवाल का पुलिस ने लटकता हुआ लाश किया बरामद ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*आज दिनांक 28.10.2020 को भोर में थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत नकहरा रोड नई बस्ती निवासी रामजी जायसवाल पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार उम्र 25 वर्ष द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया, सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली कटरा, प्रभारी चौकी मंडी समिति पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं