समाचारखदान में ब्लास्टिंग स्थल पर आखिर 17 वर्षीय बालक का चीथड़ा उड़ने...

खदान में ब्लास्टिंग स्थल पर आखिर 17 वर्षीय बालक का चीथड़ा उड़ने का जिम्मेदार कौन ?

आज दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को ग्राम जिगना तहसील चुनार में पत्थर के खदान में दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी चुनार, थानाध्यक्ष अहरौरा, खान अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक
श्रमिक का नाम विकास मोर्य पुत्र रामप्रसाद मोर्य उम्र 18 वर्ष 05 माह निवासी जिगना अहरौरा है। पत्थर खदान गाटा नम्बर 399 रकबा 04 एकड़ का पट्टटाधारक शैलेन्द्र सिंह निवासी राजूपुर चुनार हैं। दुर्घटना ब्लास्टिंग के दौरान श्रमिक द्वारा तार से कनैक्शन करने पर ब्लास्ट होने पर पत्थर मे दबने से हुई है। हालाकि पट्टटाधारक के पास वैध ब्लास्टिंग लाइसेन्स है। श्रमिक के माता पिता द्वारा थाना मे तहरीर दी गयी है। पुलिस द्वारा विधिक कारवाई की जा रहीहै।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं