समाचारट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला हुई घायल -MIRZAPUR

ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला हुई घायल -MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- आज दिनांक 04.11.2020 को समय करीब 15.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मीरापुर निवासी विशाल शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा उम्र करीब-16 वर्ष अपनी माता पार्वती देवी उम्र करीब 50 वर्ष को साइकिल से लेकर अपने ननिहाल ग्राम बेलखरा जा रहे थे कि कुदारन चौराहे के पास ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और माता पार्वती देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी । उक्त के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल पार्वती देवी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया है तथा विशाल शर्मा को किसी प्रकार की जाहिरा चोंट नही है । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं