समाचारटहलने निकले दो व्यक्ति सड़क हादसे में घायल

टहलने निकले दो व्यक्ति सड़क हादसे में घायल

आज दिनांक 16.11.2020 को समय करीब 07.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत महुली तिराहा के पास सोमारू पुत्र बलवंत उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी उसराचमरान थाना अहरौरा मीरजापुर व छेदीलाल पुत्र सामू उम्र करीब 45 वर्ष निवासी छित्तूपुर थाना लंका वाराणसी, जो पैदल जा रहे थे कि अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गए । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं